ब्रेकिंग न्यूज

हमलावर की गिरफ्तारी न होने पर अधिवक्ताओ मे आक्रोश


सुलतानपुर RTI एक्टिविस्ट एडवोकेट रवीन्द्र प्रताप सिंह पर बीते दिनो नकाबपोश हमलावरो द्वारा किए गए हमले के संबंध में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने के चलते अधिवक्ताओ मे काफी आक्रोश दिखा ।  बुधवार को बार एसोसिएशन मे दिए गये प्रार्थना पत्र अधिवक्ताओ ने  अधिवक्ता पर हुए हमले के संबंध मे धारा  307 की  बढोत्तरी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की । बार अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद शुक्ल ने अधिवक्ताओ की तीन बजे बुधवार को आकस्मिक मीटिंग बुलाई।  मीटिंग मे अधिवक्ताओ ने एक स्वर मे अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमले के आरोपितो की  शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को दोहराया व कहा की पुलिस ने जानबूझकर कर आरोपितो को लाभ पहुंचाने के नियत से धारा 307 न दर्ज कर 308 मे दर्ज किया है । अधिवक्ताओ ने धारा तरमीम करते हुए शीघ्र गिरफ्तारी की मांग उठाई। मीडिया प्रभारी अशोक शुक्ल ने बताया बार अध्यक्ष के नेतृत्व मे एक शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक से यथाशीघ्र मुलाकात करेगा धारा मे बढोत्तरी और मुल्जिमान की गिरफ्तारी होनी चाहिए।  सोमवार 24 अप्रैल तक प्रगति का आंकलन किया जायेगा तत्पश्चात 25 अप्रैल को अग्रिम कारवाई करने पर विचार किया जायेगा । शिष्टमंडल के सदस्य बार अध्यक्ष, सचिव, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शर्मा, रामविशाल त्रिपाठी ,करुणाशंकर द्विवेदी, कुंवर शिवराज सिंह,अयूब उल्ला खान होगे ।

कोई टिप्पणी नहीं