ब्रेकिंग न्यूज

तंबाकू ,सिगरेट का सेवन रुके तो 60% कैंसर से मुक्त हो जाएगा देश:-डॉ आशीष श्रीवास्तव


सुल्तानपुर प्रयागराज मार्ग के पीपरपुर रेलवे स्टेशन स्थित महेसुवा के निकट  सेठ एम.आर .जयपुरिया स्कूल के तत्वधान में "स्वास्थ्य शिविर" का आयोजन प्रधानाचार्य रश्मि पटनायक की देखरेख में 15 अप्रैल को किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना गीत एवं सांस्कृतिक नृत्य के द्वारा किया गया । इस अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए अनुभवी चिकित्सक डॉ आशीष श्रीवास्तव , डॉ पवन सिंह , बाल चिकित्सक डॉक्टर संजय मिश्रा,डाॕ रिबोलो ,डॉ रवि त्रिपाठी,  डॉ रामशरण मौर्य, डॉ प्रियंका साहू, डॉ आलोक साहू, डॉ जितेंद्र सिंह ,डॉ प्रशांत आदि विशेषज्ञों के द्वारा- दंत परीक्षण,  स्वास्थ्य परीक्षण , नेत्र परीक्षण,  बाल परीक्षण किया गया । जिसमें प्रबंधक सुधीर अग्रवाल  एवं पूनम अग्रवाल सेठ एम० आर०  जयपुरिया स्कूल सी ओ ऑफिस से गौतम पांडे भी उपस्थित रहे ।इस कार्यक्रम को सफलता प्रदान करने हेतु रोटरी क्लब से अमरजीत सिंह,  संतोष सिंह,  आलोक अग्रवाल,  प्रशांत टंडन ,सुनील शर्मा , जी पी सिंह, एस बी सिंह,शैलेन्द्र चतुर्वेदी जी एवं इनरव्हील क्लब सुल्तानपुर से अध्यक्षा सुनीता अग्रवाल,  एडिटर पूनम अग्रवाल, सुनीता मुरारका, दीपिका टंडन  आदि ने समय के साथ लाभप्रद दवाएं एवं हेल्दी फूड आदि वितरित किए इस अवसर पर शिक्षक शुभम पांडे ,दिवाकर द्विवेदी, सुदीप शर्मा ,प्रदीप श्रीवास्तव शिक्षिका बिंजू सिंह , आरती पुरी एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, अभिभावक, क्षेत्रवासी ,छात्र-छात्राएं आदि ने विशेषज्ञों से अपना परीक्षण करवाकर लाभप्रद सुझाव भी लिए  । लोगों को संबोधित करते हुए डॉ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि  अगर हमारे नवयुवक वर्ग तंबाकू ,सिगरेट आदि का सेवन बंद कर दे तो 60% कैंसर से भारत मुक्त हो जाएगा इसलिए लोगों को सचेत होने की आवश्यकता है ना कि डरने की और कहां की घर के बने हुए चटनी अचार  भी भोजन में लाभप्रद ही होंगे इसलिए घर के बने हुए सामग्रियों को खाइए और स्वस्थ रहिए। अंत में प्रबंधक सुधीर अग्रवाल  तथा प्रधानाचार्य ने लोगों के सहयोग करने के लिए धन्यवाद  किया तथा प्रधानाचार्य ने कहा की बेहतर स्वास्थ्य एक बेहतर शिक्षा प्रणाली के रचनाकार है । इसलिए स्वास्थ्यवर्धक भोजन के साथ - साथ  स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण कीजिए और जयपुरिया के इस प्रांगण से हमारे  छात्र-छात्राएं सफल  होकर राष्ट्र को मजबूती प्रदान करें यही हम सब की इच्छा एवं कामना है।

कोई टिप्पणी नहीं