रोडवेज बस ने रेहड़ी दुकानदारों को रौंदा, 3 की मौत
सीतापुर जिले में तेज रफ्तार रोडवेज बस पटरी दुकानदारों को रौंदती हुई निकल गयी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
बस में सवार यात्रियों को निकालकर दूसरी बस से रवाना किया गया। घटना कमलापुर थाना इलाके की है।यहां सीतापुर डिपो से यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही रोडवेज कमलापुर कस्बे में अचानक अनियंत्रित हो गई और नेशनल हाईवे के किनारे दुकानदारों को रौंदते हुए निकल गयी। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले रेहड़ी दुकानदार हैं। हादसे में घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं