ब्रेकिंग न्यूज

गेहूं के खेत में लगी आग,25 बीघा फसल राख


सुलतानपुर बल्दीराय तहसील के वलीपुर अशरखपुर गांव में गेंहू के खेत में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर स्टेशन को दी। इस दौरान 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।बल्दीराय थाना क्षेत्र के वलीपुर अशरखपुर गांव के पास गेहूं के खेत में दोपहर के वक्त अचानक आग लग गई। फसल को आंखों के सामने जलते हुए देख ग्रामीणों ने पहले इसकी सूचना फायर स्टेशन को दी। इस बीच फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया।उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव बोले,आग से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए लेखपाल व राजस्व निरीक्षक की टीम को मौके पर भेजा गया है। मुआवजे के लिए रिपोर्ट मंडी परिषद को भेजा जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं