ब्रेकिंग न्यूज

मण्डलायुक्त अयोध्या की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु बैठक हुई आयोजित


सुलतानपुर मण्डलायुक्त अयोध्या  गौरव दयाल की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु समस्त व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के सम्बन्ध में पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या  प्रवीण कुमार के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी  द्वारा आयुक्त अयोध्या मण्डल, अयोध्या व पुलिस महानिरीक्षक का स्वागत किया गया। उक्त बैठक में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय/पंचायत) जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा आयुक्त महोदय व पुलिस महानिरीक्षक के समक्ष नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की सम्पूर्ण तैयारियों व कानून व्यवस्थाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की ।  बैठक में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय/ पंचायत) द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं यथा-आरओ, एआरओ नियुक्ति, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, कार्मिक नियुक्ति एवं प्रशिक्षण व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था, यातायात (वाहन व ईंधन) व्यवस्था, मतदाता सूची एवं बूथ निर्माण, यात्रा भत्ता वितरण एवं निर्वाचन व्यय, शिकायत प्रकोष्ठ, कण्ट्रोल रूम, किट एवं लेखन सामग्री, मतपेटिका व्यवस्था, सी. सी. टी. वी./वीडियो ग्राफी व्यवस्था, टेण्ट बैरीकेटिंग, प्रेक्षक व्यवस्था, मीडिया सेल, कम्प्यूटर, सी0सी0टी0वी0, वेवकास्टिंग, विधिक सेल, आनलाइन व आफलाइन सूचनाओं का प्रेषण, स्वल्पाहार व्यवस्था तथा चिकित्सा व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। मण्डलायुक्त अयोध्या द्वारा चुनाव के दृष्टिगत शस्त्र लाइसेन्स जमा करने की अद्यतन स्थिति, संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथ, मतदान कार्मिकों के लंच पैकेट व पानी व रहने की व्यवस्था, अवैध मदिरा की पूर्ति, मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण, व्यय अनुरक्षण समिति सहित सभी आधारभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सम्बन्धित उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपने निकाय क्षेत्रों के संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर लें तथा मतदान केन्द्र के आस-पास किसी भी प्रकार का ईट-पत्थर को हटवा दें, जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न होने पाये। उन्होंने कहा कि आगामी ईद का त्यौहार व मतदान की प्रक्रिया साथ-साथ चलेगी। इसलिये सभी को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।  पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत सभी सम्बन्धित एसडीएम व सीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र के संदिग्ध लोगों को पहले से चिन्हित कर लें, सभी मतदान केन्द्रों को संवेदनशीलता की दृष्टि से आरोही क्रम में व्यवस्थित कर लें, जिससे निर्वाचन की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएसी व होमगार्डस जवानों के लिये खाने-पीने, रहने का उचित प्रबन्ध पहले से सुनिश्चित कर लें। उन्होंने अवैध एल्कोहल व तमंचों की बिक्री पर निगरानी रखने के लिये निर्देशित किया।      मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रशिक्षण अंकुर कौशिक द्वारा कार्मिकों के प्रशिक्षण से सम्बन्धित जानकरियाँ प्रस्तुत की गयी। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय/पंचायत)  बी0 प्रसाद द्वारा मतपत्रों की छपाई, वैलेट पेपर आदि के बारे में समस्त जानकारियाँ साझा की गयी। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, सभी नगर निकायों के एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने-अपने दायित्वों से सम्बन्धित समस्त तैयारियों के बारे में आयुक्त  के समक्ष प्रस्तुत किया गया।    बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी व समस्त एस.ओ. सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं