ब्रेकिंग न्यूज

15 शहरों में अलर्ट,आंधी-बारिश हो सकती है


उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम में उलटफेर हुआ है। रविवार को 15 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश हुई। सोमवार को भी मौसम कुछ ऐसा रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने लखनऊ कानपुर प्रयागराज समेत 15 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश का मौसम ऐसा ही उतार-चढ़ाव भरा रहेगा।इससे पहले रविवार को अचानक मौसम बदल गया। लखनऊ में दोपहर से शुरू हुई छिटपुट बारिश देर रात तक होती रही है। कानपुर-फतेहपुर सुलतानपुर और आसपास कोई जिलों में  तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। जालौन में तो हवा की स्पीड इतनी तेज थी कि कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए। जोरदार बारिश हुई।इसके अलावा, मथुरा, बागपत, गाजीपुर, रायबरेली सुलतानपुर अमेठी में कहीं हल्की कहीं तेज बारिश हुई। बागपत में 2 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश और आंधी के चलते गर्मी से लोगों को राहत मिली। आगरा, बरेली, मेरठ शहरों के न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई है। प्रदेश में बरेली जिले में रात सबसे ठंडी रहीं। यहां न्यूनतम तापमान 17.6°C दर्ज किया गया।मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 28 अप्रैल तक आंधी और बारिश की संभावना है। सोमवार को जिन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें कानपुर, लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा और रायबरेली हैं। इस दौरान आंधी और बिजली गिरने की भी आशंका है।

कोई टिप्पणी नहीं