ब्रेकिंग न्यूज

तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल


माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात 10:35 बजे हत्या कर दी गई। शूटर्स अरुण मौर्य, सन्नी सिंह और लवलेश तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। तीनों को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। पुलिस सोमवार को उनका रिमांड हासिल करने की कोशिश करेगी। रिमांड अर्जी मंजूर होने के बाद STF तीनों शूटर्स से पूछताछ करेगी।माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटर अरुण मौर्य, सन्नी सिंह और लवलेश तिवारी को प्रयागराज की अदालत में पेश किया गया था। पुलिस ने तीनों की कोर्ट से रिमांड भी मांगी थी लेकिन इस पर सुनवाई नहीं हो सकी। अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत के लिए भेजा गया।STF और पुलिस की अभी तक की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि अरुण मौर्य, सन्नी सिंह और लवलेश तिवारी प्रोफेशनल कांट्रैक्ट किलर हैं। तीनों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। हालांकि तीनों अलग अलग शहरों से प्रयागराज आकर होटल में रुके थे। चौंकाने वाली बात यह है कि तीनों एक-दूसरे को जानते तक नहीं थे। अब सबसे बड़ा सवाल खडा हो रहा है कि आखिर वो कौन सख्श है जिसने इन तीनों की प्रयागराज में मदद की।इन तीनों को एक साथ लाकर, रेकी करवाने, होटल में रुकवाने, विदेशी हथियार देकर, मीडिया का फर्जी आईडी कार्ड बनवाने वाले मास्टरमाइंड की तलाश करने में उत्तर प्रदेश पुलिस जुटी हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं