ब्रेकिंग न्यूज

रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर को CBI ने रिश्वत लेते दबोचा

 


CBI की एंटी करप्शन ब्रांच ने सोमवार को नार्दन रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। रेलवे के कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप में तैनात डिप्टी चीफ इंजीनियर राम अवतार को फर्म संचालक के बिलों के भुगतान करने के एवज में 18 हजार रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को राजधानी में CBI की विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।CBI ने राम अवतार के खिलाफ केस दर्ज कर उसके आवास पर छापेमारी की है। नार्दन रेलवे के इलेक्टिक सेक्शन में कार्य करने वाली फर्म फ्लाईअप इंटरप्राइजेस के संचालक कृष्ण कुमार सिंह ने CBI लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच में शिकायत की थी कि उनकी फर्म के लंबित बिलों का भुगतान करने के लिए डिप्टी चीफ इंजीनियर राम अवतार 18 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं।शिकायत सही पाए जाने पर सीबीआई के अधिकारियों ने रेलवे अफसर को ट्रैप करने की योजना बनाई। सोमवार देर रात उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं