ब्रेकिंग न्यूज

डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक हुई आयोजित


सुलतानपुर जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में विकास भवन के प्रेरणा सभाागर में उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में निवेशमित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों को जिलाधिकारी ने ससमय निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि वित्त पोषित योजनाओं में पी0एम0ई0जी0पी0 का जनपद को आवंटित वित्तीय लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ति कर ली गयी है तथा एम0वाई0एस0वाई0 एवं ओ0डी0ओ0पी0 में जनपद को आवंटित लक्ष्य 28 मार्च, 2023 तक पूर्ण  कर लिया जायेगा। जनपद में हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 में 47 निवेशकों द्वारा 06 माह के अन्दर निवेश को धरातल पर उतारने के लिये उनकी समस्याओं पर चर्चा कर उन्हें शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा दिये गये।  जनपद के तहसील जयसिंहपुर के धधू, कारेबन एवं बझना ग्राम सभा में उपलब्ध भूमि का क्षेत्रीय प्रबन्धक यू0पी0एस0डी0सी0 एवं उपायुक्त उद्योग द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया । क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि कृषि जमीन होने के कारण उसका अधिग्रहण नहीं किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में डीएम ने निर्देशित किया कि जनपद के तहसील से उद्योग स्थापनार्थ के लिये 5 एकड़ से अधिक ग्राम सभा निःशुल्क उपलब्ध भूमि का विवरण प्राप्त कर कार्यवाही करायी जाय।  इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, उपजिलाधिकारी, क्षेत्रीय प्रबन्धक यू0पी0एस0आई0डी0सी0, अग्रणी जिला प्रबन्धक, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर तथा जनपद के उद्यमी एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी तथा बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहें। 

1 टिप्पणी:

  1. बेनामी1 मई 2023, 12:13:00 pm

    यह गलत बात है, उन जगह पर उद्योग लगना चाहिए क्योंकि इससे उस क्षेत्र का विकास भी होगा और यह के किसान और मजदूर भाइयों को रोजगार भी प्राप्त होंगे।

    जवाब देंहटाएं