ब्रेकिंग न्यूज

इंस्टाग्राम पर तमंचा दिखाकर रिल्स बनाना युवक को पड़ा भारी


इंस्टाग्राम पर तमंचे के साथ रील्स बनाना एक युवक को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के राजगढ़ खटकरिया निवासी सोनू  क्षेत्र के प्रतापपुर  गांव स्थित अपने रिश्तेदारी में कुछ दिन से रह रहा था। तीन दिन पहले उसने तमंचे के साथ रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मिर्जामुराद पुलिस सोनू के खोजबीन में जुट गई। थाना प्रभारी के मुताबिक बुधवार की रात भीखीपुर तिराहे से सोनू को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं