ब्रेकिंग न्यूज

मई में आ सकता है यूपी बोर्ड रिजल्ट

 


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च 2023 के बीच हुई थीं। इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा होली से पहले खत्म हो गई थी यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की कॉपियों का मूल्यांकन 18 मार्च 2023 से शुरू किया जाएगा।  इसके लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में केंद्र बनाए गए हैं। सिर्फ यही नहीं परीक्षकों की एक दिवसीय ट्रेनिंग भी करवाई जा रही है। मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होने तक कॉपियों को सख्त निगरानी में रखा गया है।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए 8656 एग्जाम सेंटर बनाए थे। यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा 14 और हाईस्कूल की परीक्षा 12 दिनों तक चली थी। 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 31 लाख 16 हजार 487 और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 27 लाख 69 हजार 258 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।इस साल कुल 58 लाख 85 हजार 745 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे।2022 की तुलना में इस साल यूपी बोर्ड रिजल्ट मई में यानी 1 महीने पहले जारी हो सकता है। पिछले साल यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जून में आया था। इस साल उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू होगा।इसके लिए परिषद से निर्देश भी मिल चुके हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा एक महीने पहले शुरू हुई थी। मूल्यांकन भी एक महीने पहले शुरू हो रहा है।यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स की कुल 3.19 करोड़ कॉपियां चेक होनी हैं। इसके लिए यूपी बोर्ड ने 1,43,933 परीक्षक नियुक्त किए हैं। यूपी बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। बोर्ड ने फिलहाल रिजल्ट को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि परिणाम मई 2023 में घोषित हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं