ब्रेकिंग न्यूज

प्रज्ञा एकेडमी नर्सरी स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल एवं सम्मान समारोह


सुलतानपुर  कुडवार बाजार स्थित प्रज्ञा एकेडमी नर्सरी स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल परिणाम में अच्छे रैंक के बच्चों को  सम्मानित किया ।बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार देना हम आप सबका धर्म है संस्कार से हम ऊंचाईयों पर पहुंच सकते हैं।ये बातें कस्बे में स्थित प्रज्ञा एकेडमी स्कूल में उपस्थिति,साफ सफाई,अनुशासन और वार्षिक परीक्षा में‌ अच्छी रैंक पाने वाले बच्चों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि समाज सेवी डा0 सुधाकर सिंह ने कही।उन्होंने आगे कहा कि बच्चों के कंधे पर राष्ट्र की एकता अखंडता और सृजन की जिम्मेदारी है।सम्मान समारोह में  वार्षिक परीक्षा में प्रथम और द्वितीय  तृतीय तथा साफ सफाई और अनुशासन में अच्छा रैंक पाने वाले छात्र छात्राओं अवनी,आंजनेय सिंह,प्रज्ञा,अदिति, सृष्टि,अथर्व, आलोक,आराध्या, दिव्या शिवांश आदि को प्रिंसिपल एस एन उपाध्याय, प्रबंधक दयाराम अग्रहरि डायरेक्टर आशीष अग्रहरि ने पुरस्कार देते सम्मानित किया। प्रज्ञा एकेडमी नर्सरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के साथ ही छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भेंट किए गए।प्रबंधक दयाराम अग्रहरि अग्रहरि ने बताया कि सभी क्लास के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।प्रबंधक व प्रिंसिपल डॉ एस एन उपाध्याय ने बताया कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर निधि 99.80 प्रतिशत रही। हर क्लास के छात्र-छात्राओं को केयरिंग,क्लास रूम अवार्ड,डिसिप्लिन अवार्ड,मैथमिटिसिन अवॉर्ड, इंग्लिश अवार्ड,100 प्रतिशत एडेन्डेन्स अवार्ड,बेस्ट यूनिफॉर्म और हाईजीन अवॉर्ड आदि अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।स्कूल के डायरेक्टर आशीष अग्रहरि ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देना ही उनका उद्देश्य है। इसके साथ ही स्कूल में समय-समय पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया जाता है ताकि बच्चों का शारीरिक व बौद्धिक विकास हो सके। इस मौके पर वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सुधाकर सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बब्लू,प्रखर सिंह,महाबीर श्रीवास्तव, अनंतराम चौरसिया, संतोष शुक्ला, धर्मेंद्र तिवारी, इंद्रसेन दूबे, शौर्य वर्धन सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे। शिक्षिका प्रिया सिंह और अर्शिया का सहयोग सराहनीय रहा।

कोई टिप्पणी नहीं