ब्रेकिंग न्यूज

गोलीकांड में 4 घंटे में हमलावरों तक पहुंची पुलिस: 2 बदमाश भेजे गए जेल-कुछ माह पहले भी दागी थी गोलियां, SP ने पुलिस टीम को दिया 20 हजार का इनाम


सुल्तानपुर जिले के कुड़वार में शनिवार को हुए गोलीकांड में पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। हमलावरों द्वारा घटना में प्रयोग की गई पिस्टल व बाइक भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। चार घंटे के अंदर ही आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपए नगद पुरस्कार भी दिया है। बता दें कि कुड़वार थानाक्षेत्र के कुडियारा कोटा गांव निवासी अर्जुन (21) और धर्मेंद्र (35) मजदूरी करते हैं। दोनों युवक शनिवार रात करीब आठ बजे बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में लाला का पुरवा गांव के पास एक बाइक पर सवार दो लोगों ने अर्जुन को ओबरटेक करके रोक लिया। दोनों कुछ समझ पाते उससे पहले बाइक सवार बदमाशों ने फायर कर दिया। जिसमें धर्मेंद्र के पेट व अर्जुन के हाथ में गोली जा लगी। डॉक्टरों ने गंभीर स्थित में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया था।पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर खुलासे के लिये क्राइम ब्रांच समेत चार टीमें लगाई थी। पीड़ित परिवार के सदस्य अरविंद कुमार ने बताया कि कुछ माह पूर्व भी मामूली बात को लेकर हमलावरों ने मारपीट कर गोलियां दागी थी। बीती रात भी नीले कलर की बाइक से वही हमलावर पहुंचे और एक चाय की दुकान पर बैठे थे। जैसे ही ये लोग काम से लौटे तो गोली मार दिया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमलावर प्रीतम पांडेय पुत्र जयप्रकाश निवासी सुभधान पाण्डेय का पुरवा मौजा कोटा व अभय यादव को गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध घायल धर्मेंद्र के पिता की तहरीर पर जानलेवा हमला और मारपीट का केस दर्ज किया है। आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से अदालत ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है।

कोई टिप्पणी नहीं