ब्रेकिंग न्यूज

20 जिलों में बारिश


उत्तर प्रदेश में मौसम में उलटफेर का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार दोपहर को लखनऊ में दिन में अंधेरा छा गया। यहां पर तेज रफ्तार हवाएं चलने के साथ जोरदार बारिश हुई। इटौंजा इलाके में कई जगह ओले भी गिरे। अचानक हुए बदलाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर ट्रैफिक जाम हुआ। शहर के निचले इलाकों में जलभराव हुआ। वहीं बाराबंकी में 30 मिनट तक लगातार ओले गिरे।इससे पहले, सुबह सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ और मुरादाबाद, कानपुर उन्नाव में बारिश हुई।

मौसम विभाग ने मंगवार को प्रदेश के 7 शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बाकी 65 शहरों के लिए यलो अलर्ट है। वहीं, वेस्ट उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की चेतावनी दी गई है।उत्तर प्रदेश के जिन शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उनमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बिजनौर और मुरादाबाद हैं। इन शहरों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं अन्य शहरों में भी बारिश-हवाओं का अलर्ट है।प्रदेश में 18 मार्च से बिगड़े मौसम की वजह से बारिश हो रही है। बीते 24 घंटे में 4.7 मिलीमीटर बारिश हुई। पूर्वांचल के तराई क्षेत्रों के अलावा पश्चिम के क्षेत्रों में भी संभावना से कई गुना ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। यही नहीं 19 से 20 मार्च के बीच हुई बारिश का आकलन 1.6 मिलीमीटर रिकॉर्ड किया गया था। सबसे ज्यादा बहराइच और वाराणसी में बारिश हुई है।उत्तर प्रदेश में बारिश के बीच बीते 24 घंटे में लखीमपुर खीरी 34 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा, हमीरपुर का तापमान 31.2, प्रयागराज में 32.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। शाहजहांपुर में न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं