ब्रेकिंग न्यूज

काशी में प्रधानमंत्री करेंगे 18 अरब के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 24 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र काशी आएंगे। वह यहां शिक्षा, हेल्थ, खेल, टेक्नोलॉजी से लेकर ग्रामीण विकास तक के 18 अरब के कुल 28 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री शहर में 5 घंटे तक 3 अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जिन प्रोजेक्ट्स का प्रधानमंत्री शिलान्यास करेंगे उनके पूरे होने के बाद काशी ‌वासियों के साथ ही श्रद्धालुओं और पर्यटकों को रोपवे का मजा मिल सकेगा। साथ ही उत्तर प्रदेश के 20 जिलों को एलपीजी की सुविधा भी मिलेगी।सभी कार्यक्रम समाप्त करने के बाद वह सर्किट हाउस के नए भवन में लंच करेंगे। वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम के मुताबिक नवरात्र के व्रत को देखते हुए प्रधानमंत्री के लंच में फलाहार का इंतजाम है। इसमें कुट्टू की खीर, पंचमेवे का हलवा, मखाने का सत्तू, खिचड़ी,फल, दूध, नींबू पानी शामिल हैं।प्रधानमंत्री 24 मार्च को सुबह 10 बजे बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।यहां पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे।वहां से हेलिकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन आएंगे और प्रधानमंत्री का काफिला रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएगा। यहां पर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा टीबी दिवस पर आयोजित कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे।इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी मुख्य कार्यक्रम स्थल संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ग्राउंड पर होंगे जहां से 18 अरब के कुल 28 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। 644 करोड़ से बन रहे रोप-वे का मॉडल देखेंगे। फिर जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं खेलो बनारस के विजेताओं का सम्मान भी करेंगे।अंत में सर्किट हाउस के नए निर्मित भवन में जाएंगे और वहां से पुलिस लाइन से हेलिकॉप्टर द्वारा एयरपोर्ट और वायुसेना के विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं