ब्रेकिंग न्यूज

KYC के लिए विद्युत विभाग उपभोक्ताओं से नही मांगता बैंक डिटेल एवं ओटीपी नंबर -अधीक्षण अभियंता


सुलतानपुर विद्युत विभाग अपने उपभोक्ताओं से केवाईसी के लिए उनके फोन नंबर पर मैसेज करके बैंक डिटेल व ओटीपी नंबर नही मांगता है। यदि ऐसा कोई मैसेज उपभोक्ताओं के मोबाइल पर जाता है कि वह केवाईसी करवाए अथवा बिल जमा करें वरना उसकी लाइट कट जाएगी तो उसको नजरअंदाज करें। और फ्राड से बचें।   यह जानकारी विद्युत वितरण मंडल  के अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार ने दी।अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल राकेश कुमार ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर विद्युत उपभोक्ता  पहचान  व समाधान पखवाड़ा अभियान आगामी 15 फरवरी 2023 तक चला रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग  उपभोक्ताओं का केवाईसी डाटा ऑनलाइन अपडेट करने की कार्यवाही कर रहा है। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि इसके लिए विभाग मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप नंबर, ईमेल आईडी, तथा संयोजन का खाता नंबर ही लेता है। बिजली विभाग   बैंक से संबंधित किसी प्रकार की सूचना जैसे बैंक खाता संख्या, डेबिट कार्ड एवं ओटीपी जैसी सूचना नहीं मागता। उन्होंने कहा कि इन दिनों जिले के कुछ उपभोक्ताओं ने अवगत कराया है कि उनके मोबाइलों पर मैसेज आ रहे हैं कि आपका संयोजन कुछ ही घंटों में कट जाएगा। कृपया आप इस नंबर पर बात करें । यह मैसेज फ्रॉड करके  धन वसूली कर सकते हैं। उन्होंने जनपद के सभी बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वह ऐसे मैसेज को किसी भी दशा में स्वीकार न करें और किसी भी तरह के फ्रॉड से बचें।

कोई टिप्पणी नहीं