ब्रेकिंग न्यूज

पुलिस एनकाउंटर में एक शूटर हुआ ढेर


प्रयागराज में शुक्रवार को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर संदीप निषाद की हत्या में शामिल एक बदमाश अरबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। सोमवार की दोपहर अरबाज के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि पुलिस के साथ अरबाज की धूमनगंज इलाके में नेहरू पार्क के पास मुठभेड़ हुई।सूत्रों से मिल
 रही जानकारी के मुताबिक उमेश पाल पर हमला करने के बाद अरबाज का चेहरा CCTV फुटेज में आया था।

पता चला था कि पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अरबाज नाम का शातिर अपराधी कार चला रहा था। उसने हमला भी किया था। हमलावरों की तलाश में पुलिस लगी थी। क्राइम ब्रांच को पता चला कि वह नीवां क्षेत्र में छिपा है।नेहरू पार्क पर क्राइम ब्रांच की उससे मुठभेड़ हो गई। उसने पुलिस पर गोली चलाई जिससे एक सिपाही जख्मी हो गया। पुलिस ने भी उसे गोली मारी। उसके सीने और पैर में गोली लगी है।धूमनगंज पुलिस ने घायल अरबाज को इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भेजा है जहां उसकी मौत हो गई।
 ADG (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा 24 फरवरी की शाम उमेश पाल जो राजू पाल विधायक हत्याकांड के गवाह थे उनकी कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। मामले में कार्रवाई के क्रम में आज प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ में मामले में शामिल अरबाज घायल हुआ। उसके पास एक पिस्टल मिली। अरबाज पर आरोप है कि घटना के दिन प्रयोग होने वाली गाड़ी का ये चालक था तथा उसने फायरिंग भी की थी। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक उपचार के दौरान अरबाज की मृत्यु हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं