ब्रेकिंग न्यूज

गौ तस्कर की संपत्ति प्रशासन ने किया कुर्क


सुलतानपुर शातिर गौ तस्कर नौशाद खिलाफ बल्दीराय पुलिस  की बड़ी कार्रवाई। उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में 75 लाख की संपत्ति हुई कुर्क। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के आदेश पर बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने की 14 (1)की कार्रवाई। मुनादी कराते हुए 65 लाख का मकान और 10 लाख का पिकअप वाहन किया सीज। थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह बोले, सात गंभीर किस्म के मुकदमे बल्दीराय थाना में पूर्व में हो चुके हैं दर्ज ।

शातिर अभियुक्त नौशाद पुत्र इस्लाम निवासी इसौली, थाना बल्दीराय के खिलाफ की गई कार्रवाई।शासन की मंशा के अनुरूप गंभीर अपराधों में संलिप्त होकर अपराध से अर्जित संपत्ति की जब्तीकरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला मजिस्ट्रेट  के आदेश  के अनुपालन में तथा पुलिस अधीक्षक  के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक  के मार्गदर्शन में थाना बल्दीराय क्षेत्र के ग्राम इसौली निवासी शातिर गौतस्कर अपराधी नौशाद पुत्र इस्लाम  द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति आलीशान पक्का मकान कीमत करीब 65,00,000 रूपये (पैसठ लाख रूपये) एवं एक वाहन महिन्द्रा पिकअप यूपी 44 एटी 1557 कीमत करीब 10,00,000 रूपये (दस लाख रूपये) कुल सम्पत्ति 75,00,000 रूपये (पचहत्तर लाख रूपये)  को  उप जिला मजिस्ट्रेट बल्दीराय व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बल्दीराय, चौकी प्रभारी पारा बाजार, चौकी प्रभारी वल्लीपुर तथा थाना स्थानीय के पुलिस बल एवं पीएसी बल की मौजूदगी में संपत्ति को जब्त किया गया तथा मुनादी कराकर आदेश का प्रभावी पालन किया गया । गांव वालों से अपील की गई कि अपराध से दूर रहे तथा अवैध तरीके से संपत्ति को अर्जित ना करें । पुलिस की कार्यवाही से आम जनमानस में खुशी का माहौल तथा अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों में दहशत देखी गई । 

कोई टिप्पणी नहीं