जयमाल के बाद लापता हुई दुल्हन का पेड़ से लटका मिला शव
कुशीनगर जिले के चौरा खास थाना क्षेत्र के कोइलसवा बुजुर्ग गांव में जयमाल के बाद गायब हुई दुल्हन का पेड़ से लटकता शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। दुल्हन के जोड़े में सजी युवती का शव पेड़ पर लटकता देख मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। रविवार की रात युवती का विवाह था।जयमाल की रस्म होने के बाद से युवती अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने युवती को बहुत खोजा लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चला।थके हारे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी रात में खोजबीन की लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिला।सोमवार सुबह पेड़ से लटका शव मिलने के बाद लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।दरअसल चौराखास थाने मे कोइलसवा बुजुर्ग गांव के बिंद टोला के रहने वाले उदय नाथ की बेटी का रविवार को विवाह था।धूमधाम से बारात आने के बाद लोगों में ख़ुशी का माहौल था। लड़की वालों ने बारातियों का खूब स्वागत किया। इसके बाद जयमाल की तैयारी शुरू हुई।दूल्हा-दुल्हन जयमाल के लिए बने स्टेज पर पहुंचे और खुशी-खुशी जयमाल कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।इसके बाद अन्य रस्मों की तैयारी शुरू हुई। इस बीच अपने कमरे में गई युवती अचानक से लापता हो गई। परिजनों ने लापता दुल्हन की पूरी रात काफी तलाश की पर कुछ पता नहीं चला।अगले दिन सुबह दिन सोमवार को उसका शव गांव से पश्चिम नदी के किनारे बरगद के पेड़ से शादी के जोड़े में लटका हुआ मिला।परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया। जांच कराई। शव जमीन से 15 फीट ऊंचाई पर लटका हुआ था। पुलिस ने शव को सीढ़ी लगाकर नीचे उतारा। हालांकि, ग्रामीणों में यह चर्चा थी कि लहंगा पहनकर दुल्हन क्या पेड़ में इतनी ऊंचाई पर चढ़ सकती है?वहीं पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर चूड़ी-कंगन व जयमाल के दौरान मिले कुछ पैसे पड़े मिले हैं। लड़की के परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। कमरे से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं