ब्रेकिंग न्यूज

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में सोमवार को विधायक विधान सभा-इसौली मो0 ताहिर खान के अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जिला महिला चिकित्सालय  में आयोजित किया गया।जिसमें दिनांक-05.02.2023 को जन्मी 09 नवजात बालिका शिशुओं का जन्मोत्सव केक काट कर मनाया गया एवं उनके माता-पिता को मिष्ठान, बेबी किट, बेबी कंबल व बधाई पत्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यह कहा गया कि बेटे एवं बेटियों में भेद-भाव कदापी न करें, दोनों को समान अवसर देने की जरूरत है।

कन्या जन्मोत्सव मनाये जाने का आशय यह है कि समाज में एक संदेश जाये जिससे लोगों की मानसिकता में बदलाव आये। साथ ही उपस्थित लोगों को एक कहानी के माध्यम से कन्या भू्रण हत्या को समाप्त करने हेतु जागरूक किया गया। तत्पश्चात जन्मी बालिका शिशुओं के परिजनों को बहुत-बहुत बधाई दी ।जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शब्द की सार्थकता पर विस्तृत चर्चा की गयी कि जन्मी बालिका शिशु कितनी भाग्यवान है कि जिलाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित बधाई-पत्र प्राप्त हुआ। समाज में बेटी और बेटे के प्रति भेद-भाव में कमी आयी है। समाज से कन्या भू्रण हत्या जैसी-कुप्रथा को समाप्त करने हेतु प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग आपेक्षित है।जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0वर्मा द्वारा कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से संचालित समस्त योजनाओं जैसे-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भू्रण हत्या को समाप्त करना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विहाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने में सहायत प्रदान करना, बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना, जिसमें समाज कुरीतियों को समाप्त किया जा सकें। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19/सामान्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।  इस अवसर पर डाॅ0 वी0के0 सोनकर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिक, डा0 लालजी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, श्रीमती रेखा गुप्ता, महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती अनीता सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, श्रीमती अरूणाभा पाण्डेय, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, श्रीमती सीता सिंह, सेंटर मैनेजर, संतोष पाल, श्रीमती सरोज यादव, जिला समन्वयक संदीप सिंह,  संजय तिवारी, सत्यम मिश्रा, जिला महिला चिकित्सालय के लगभग समस्त स्टाप एवं जनपद के सम्मानित मीडिया बन्धु भी उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं