अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से छात्रा की मौत
सुलतानपुर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियन्त्रित होकर बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी BA प्रथम वर्ष की छात्रा की मौके पर मौत हो गयी और छात्रा के चाचा को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल से प्रारंभिक इलाज के बाद चिकित्सकों द्वारा ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। घटना बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे धरणीधर मिश्र मजरे बडनपुर संतोष कुमार मिश्र (38) पुत्र स्वर्गीय रामबरन मिश्र सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे अपनी भतीजी सिम्मी (20) पुत्री अनिल कुमार को धर्मा देवी बद्री प्रसाद डिग्री कॉलेज कुड़वार से परीक्षा का प्रवेश पत्र लेकर घर लौट रहे थे।वह सुल्तानपुर हलियापुर मार्ग पर भगवती नगर मोड़ पर ग्राम सभा केवटली के पास पहुंचे ही थे तभी सामने से आ रहे चावल से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने मोड़ पर मुड़ते समय टक्कर मार दिया। और रफ्तार तेज होने की वजह से ट्राली पलट गयी जिससे BA की छात्रा सिम्मी की मौके पर मौत हो गई और चाचा संतोष कुमार मिश्र गंभीर रूप से घायल हो गए।आसपास के दुकानदारों व राहगीरों ने ट्रैक्टर के नीचे से चाचा-भतीजी को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार पहुंचाया। जहां शिम्मी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और संतोष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिलाअस्पताल में संतोष की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया ।वलीपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर और चालक को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं