ब्रेकिंग न्यूज

फेयरवेल कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक ने बच्चों को वितरित किया पौधे


सुलतानपुर कुड़वार कस्बे के प्रज्ञा एकेडमी नर्सरी स्कूल में फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित हुआ।कक्षा आठ के 35 बच्चों को चंदन लगाकर एवं पुष्प पौधे से स्वागत किया ।  कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती,मां गायत्री के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर हुआ।मुख्य अतिथि डाक्टर अनंत पांडे कुड़वार थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप राय ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्रबंधक दयाराम अग्रहरि ने कहा कि हम बच्चों को शिक्षा के साथ ही साथ संस्कार भी देते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों आपकी नींव मजबूत है आप चाहे जहां भी शिक्षा अर्जित करने जाएंगे कोई कठिनाई नहीं होगी।विद्यालय के प्रबंधक दयाराम, प्रिंसिपल एस एन उपाध्याय,डायरेक्टर आशीष अग्रहरि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर आभार प्रकट किया। इस मौके नूतन सिंह, किरन शुक्ला, उपजा जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी ,इसरौली प्रधान नरेंद्र मौर्य,राजदेव सिंह विद्यालय के छात्र छात्राएं अभिभावक गण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं