ब्रेकिंग न्यूज

कंटेनर ने कार को घसीटा


एक कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी। चालक कार को सड़क पर खड़ा करके कंटेनर ड्राइवर को समझाने गया। इस पर दोनों में बहस शुरू हो गई। फिर गुस्से में कंटेनर ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट कर दौड़ा दी। कार कंटेनर के आगे खड़ी थी। वह करीब 2 किमी तक कार को घसीटता रहा। घटना के वक्त कार में तीन युवक बैठे थे उन्होंने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई।सिर्फ यही नहीं पुलिस और राहगीर भी कंटेनर का पीछा करते रहे। पुलिसकर्मी बार-बार कंटेनर चालक को गाड़ी रोकने के लिए चिल्लाते रहे। लेकिन वह नहीं माना। आखिर में एक मेट्रो के पिलर से टकराकर कंटेनर रुक गया। इसके बाद पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर को पकड़ लिया। परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी निवासी अनिल कुमार टेंट कारोबारी हैं।

वह रविवार को अपनी  कार से शहर आए थे। उनके साथ में वर्कर राजेश, विजय और अनिल भी था। ये चारों लोग देर रात एक साइट से घर लौट रहे थे। तभी मंडी की ओर से आ रहे कंटेनर ने टाटा एस  में टक्कर मारने के बाद अनिल की कार में हल्की टक्कर मार दी।इसके बाद कार चला रहे अनिल गाड़ी से उतर गए। कारोबारी के मुताबिक उन्होंने कंटेनर चालक को गाड़ी तरीके से चलाने को कहा। इतने पर कंटेनर चालक भड़क गया। दोनों में बहस होने लगी। फिर कंटेनर चालक ने गुस्से में गाड़ी बढ़ा दी और कार को घसीटने लगा। अनिल ने साइड से हटकर खुद को बचाया। लेकिन उनके वर्कर कार में फंस गए। कारोबारी दौड़ते हुए चिल्लाता रहा लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी।कार में फंसे तीनों लोग चिल्लाते रहे। कंटेनर ड्राइवर से गाड़ी रोकने के लिए गिड़गिड़ाते रहे लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद किसी तरह तीनों ने कूदकर जान बचाई। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। PRV टीम और राहगीरों ने कंटेनर का पीछा किया। उसे रोकने के लिए कहते रहे। लेकिन उसने किसी की एक ना सुनी। बताया जा रहा है कि कंटेनर चालक नशे में था। करीब 5-10 मिनट बाद कंटेनर की टक्कर मेट्रो पिलर से हो गई।मेट्रो पिलर के पास कंटेनर रुक गया। इसके बाद पीछे से आ रहे लोगों ने चालक को उतारकर उसकी पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को छुड़ाया और थाने लेकर आई। CO ने कहा कि पीड़ित कारोबारी ने तहरीर दी है। उसी के आधार पर कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। फिलहाल चालक हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि चालक नशे में था। इसी वजह से थोड़ी सी बहस उससे बर्दाश्त नहीं हुई। गनीमत रही कि उस समय कंटेनर के सामने कोई और वाहन नहीं आया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

कोई टिप्पणी नहीं