ब्रेकिंग न्यूज

सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार,दूसरे जिलों से फर्जी परीक्षार्थी लाकर दिला रहे थे 10वीं-12वीं के बोर्ड एक्जाम

 


गाज़ीपुर जिले में एक बड़े सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश हुआ है। गैंग के 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक विद्यालय का प्रबंधक और दो स्कूलों के प्रिंसिपल भी शामिल हैं। पुलिस ने एक फोटोस्टेट की दुकान चलाने वाले को भी गिरफ्तार किया है।जबकि इसी गिरोह से जुड़ा एक इंटर कॉलेज का प्रधानाचार्य फरार हो गया है।जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं में नकल गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस प्रशासन को अलर्ट किया गया था। इसी कड़ी में दुल्लहपुर थाना क्षेत्र से नकल गिरोह के 13 लोग पकड़े गए हैं। यह गिरोह दूसरे जनपदों से लोगों को लाकर गाजीपुर में दूसरे के नाम पर परीक्षाएं दिलाता था।पुलिस अधीक्षक ने बताया  दुल्लहपुर थाना क्षेत्र से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल इंटर की परीक्षाओं में नकल कराने वाले गिरोह के 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे गिरोह की सरगना बलरामपुर जनपद निवासी नमिता भी गिरफ्तार की गई है ।जो गैर जनपदों से फर्जी परीक्षार्थियों को गाजीपुर में लाकर परीक्षाएं दिला रही थी। मामले के फरार प्रिंसिपल की तलाश की जा रही है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कार्रवाई में ऐसे भी आरोपी पकड़े गए हैं जो हाईस्कूल और इंटर की दोनों परीक्षाएं देने का काम कर रहे थे। हाई स्कूल इंटरमीडिएट के 43 प्रवेश पत्र, 29 आधार कार्ड, कंप्यूटर, प्रिंटर समेत कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस ने यह गिरफ्तारी सोमवार को द्वितीय पाली में चल रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान की है।

कोई टिप्पणी नहीं