ब्रेकिंग न्यूज

UP निकाय चुनाव पर सुप्रीम आदेश के बाद UP बोर्ड परीक्षाओं का रास्ता साफ

 


लखनऊ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद  द्वारा जल्द ही कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा समय-सारिणी की घोषणा जल्द करने की उम्मीद है। यूपी बोर्ड परीक्षा तिथियों की घोषणा को लेकर उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के कारण पेच फंसा हुआ था, क्योंकि दोनों की तिथियां टकराने की आशंका थी। इस बीच, बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव कराने के लिए तीन माह की छूट मिलने के बाद अब यूपी बोर्ड परीक्षा चुनाव से पहले करवाने का रास्ता साफ हो चुका है।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के आला अधिकारियों का कहना है कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं के डेट शीट को अब अंतिम रूप देकर शीघ्र ही शासन के पास भिजवाया जाएगा। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद बोर्ड आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा करेगा। अधिकारियों ने बताया कि अब बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह से मार्च के मध्य तक आयोजित किए जाने की संभावना है। 

कोई टिप्पणी नहीं