ब्रेकिंग न्यूज

चिट्ठी पोस्ट करने में रोड़ा अटका रहे डाक कर्मी


कभी बार कोड तो कभी स्लिप खत्म होने के कारण नही होती रजिस्ट्री

सुल्तानपुर जिले के डाक विभाग का हाल बेहाल है। यहां कभी धन के जमा निकासी को लेकर काउंटर के कर्मियों से और उपभोक्ताओं के बीच तू-तू मैं-मैं होती है तो कहीं रजिस्ट्री करने के लिए बारकोड खत्म होने से रजिस्ट्री का काम उप डाकघरों में बंद है ।नतीजन बड़े डाकघर में अपनी चिट्ठी चौपाती, आवेदन फॉर्म आदि भेजने के लिए उपभोक्ताओं को लंबी लाइन लगाने के लिए विवश होना पड़ रहा है ।बताते चलें कि जनपद सुल्तानपुर के दीवानी में दो स्थानों पर रजिस्ट्री करने की सुविधा है लेकिन यहां कभी लेटर पर चस्पा होने वाला बारकोड खत्म हो जाता है तो कभी रजिस्ट्री की स्लिप खत्म हो जाती है ।जिस कारण आए दिन यहां काम प्रभावित होता है ।बताया जाता है कि दीवानी परिसर में रजिस्ट्री करने के लिए दो स्थान पर काउंटर लगे हैं। लेकिन यहां पर तैनात कर्मचारी अपनी मंसा दिखाने से बाज नहीं आते हैं ।काम नही करने की बुरी आदत के चलते उपभोक्ताओं को इस कड़कड़ाती ठंड में घंटों लाइन लगाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इससे पहले भी बड़ा डाकघर में भी कई शिकायतें आई हैं। जिस कारण जमा निकासी के लिए अलग-अलग काउंटर पर एक ही उपभोक्ता को कई बार लाइन लगाना पड़ता है। लेकिन डाक विभाग के उच्चाधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अंदर खाने के सूत्र बताते हैं कि डाकखाने में दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर आपस मे टकराव अक्सर दिखाई देता है ।जिस कारण जनहित से जुड़े योजनाओं को प्रभावित होता देखा जा सकता है। दूबेपुर ब्लॉक के हसनपुर स्थित उप डाक घर मे महीनों पहले  लंबे समय से रजिस्ट्री हुई ही नहीं ।कई तो ऐसे हैं जहां पर सुकन्या योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना में भी कर्मचारी दिलचस्पी नहीं लेते। जिसमें बस स्टेशन स्थित उप डाकघर अव्वल है।

कोई टिप्पणी नहीं