UP में पंचायत सहायक की 3500 से अधिक भर्तियां
लखनऊ उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका आया है। उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग में बंपर भर्तियां निकली हैं। 3500 से अधिक वैकेंसी निकाली गई हैं। ऐसे में भर्ती के लिए कहां कैसे और कब तक आवेदन किया जा सकता है इसकी सभी जानकारी आप यहां देख लें।उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग ने अधिसूचना जारी कर पंचायत सहायक /अकाउंटेंट सह डाटा इंट्री ऑपरेटर की भर्ती निकाली है।कुल 3544 पद भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरे जाएंगे।विभाग ने ऑफिशियल वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर पंचायतवार एवं वर्गवार पदों का विवरण उपलब्ध करा दिया है.अधिसूचना के अनुसार ग्राम पंचायतों को आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना 14 जनवरी से 16 जनवरी 2023 तक सूचना पट्ट अथवा मुनादी के माध्यम से देनी होगी।जिसके बाद जिला पंचायती राज अधिकारी कार्यालय विकास खंड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में 17 जनवरी से 2 फरवरी 2023 तक आवेदन जमा किए जा सकेंगे।इसके बाद 3 फरवरी से 8 फरवरी तक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय एवं विकास खंड कार्यालयों में प्राप्त आवेदनों को संबंधित ग्राम पंचायत में उपलब्ध कराना होगा।ग्राम पंचायतों में प्राप्त आवेदनों की मेरिट लिस्ट तैयार कर पंचायत के प्रशासनिक समिति के सामने प्रस्तुत करना होगा। वहीं समिति को जिला स्तरीय समिति के सदस्य सचिव को सूची उपलब्ध करानी होगी। इसके लिए 9 फरवरी से 16 फरवरी तक का समय दिया गया है।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति 17 फ़रवरी से 24 फरवरी तक परीक्षण करेगी।जिसके बाद 25 फरवरी से 27 फरवरी तक ग्राम पंचायतों की ओर से नियुक्ति पत्र निर्गत किए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं