ब्रेकिंग न्यूज

पेट्रोल पंप पर सिपाही ने की लूट, सिपाही पर FIR दर्ज

 


लखनऊ कानपुर में पेट्रोल पंप पर सिपाही के लूट करने का वीडियो सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि 5-6 लोग पेट्रोल पंप के ऑफिस में घुसते हैं। डंडे से मैनेजर और सेल्समैन को पीटना शुरू कर देते हैं। वहीं कुछ लोग लात-घूसों से बेरहमी से उसे पीटते हैं।इसके बाद सिपाही 3-4 लोगों के साथ उसी कमरे में आता है। टॉर्च लेकर कैश ढूंढते हैं।

50 हजार लेकर जाने लगता है। इसी बीच लोगों के विरोध करने पर वो साथियों संग बाइक छोड़कर भाग जाता है। घटना शनिवार रात की है। वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल होने पर डीसीपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उस पर एफ आई आर दर्ज करने का आदेश दिया है।पनकी के पितुहरी में रीना फ्यूल पेट्राल पंप है। इसके मैनेजर राजेंद्र कुमार ने बताया शनिवार रात को पनकी थाने की इंडस्ट्रियल एरिया चौकी में तैनात सिपाही अवनीश कुमार ने अपने दबंग साथियों के साथ पंप पर हमला बोल दिया। सेल्समैन राजेश कुमार और कर्मचारी आयुष को जमकर लाठी-डंडों से पीटा। दफ्तर की एक-एक आलमारी को खोलकर चेक किया। इसके बाद 50 हजार रुपए कैश लूट लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।पेट्राल पंप संचालक का आरोप है कि थाना प्रभारी  से मामले की शिकायत की लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद एसीपी और डीसीपी से मामले की शिकायत की तो पनकी थाना प्रभारी ने जांच शुरू की। अफसरों के आदेश पर एफ आई आर दर्ज की गई।डीसीपी वेस्ट  ने बताया कि आरोपी कॉन्स्टेबल अवनीश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। उसके साथियों की शिनाख्त के लिए पनकी थाने की पुलिस जांच कर रही है। पेट्रोल पंप के मैनेजर राजेंद्र कुमार की तहरीर पर कॉन्स्टेबल अवनीश कुमार और उसके 4-5 अज्ञात साथियों के खिलाफ मारपीट, बलवा, लूट समेत अन्य धाराओं में एफ आई आर दर्ज की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं