ब्रेकिंग न्यूज

CM योगी का ऐलान,UP में बनने वाली वेब सीरीज़ पर मिलेगी 50% सब्सिडी


लखनऊ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने गुरुवार को मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स से मुलाकात की। इस बैठक में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई जाने-माने नामों ने शिरकत की। इस बैठक में सीएम योगी  ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बनने वाली वेब सीरीज़ पर 50% तक की सब्सिडी और वेब फिल्मों की लागत पर 25% तक की छूट की दिशा में कार्य करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम स्टूडियो और लैब के लिए 25% तक की सब्सिडी उपलब्ध कराने की तरफ काम करेंगे।सीएम योगी ने कहा हम एयर कनेक्टविटी पर काम कर रहे हैं हमने बहुत से एयरपोर्ट शुरू किए हैं। उन्होंने कहा आजमगढ़ के नाम पर पहले कमरे नहीं मिलते थे आज हमने एयरपोर्ट तैयार किया है।सीएम योगी ने कहा आज आजमगढ़ के लोगों को कोई संदिग्ध नजर से नहीं देखता है। सीएम योगी ने सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को लेकर कहा कि, आजमगढ़ की जनता ने एक गायक को सांसद बनाकर भेजा है हम वहां पर एक संगीत महाविद्यालय बनाने जा रहे हैं।योगी ने बताया कि एशिया के सबसे बड़े निर्माणाधीन जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की फिल्म सिटी से दूरी मात्र 10 मिनट की होगी।इस बैठक में बोनी कपूर, मधुर भंडारकर, राजकुमार संतोषी, ओम राउत, मनोज मुंतशिर, सुनील शेट्टी, सुभाष घई, मनोज जोशी, रवि किशन, कैलास खेर, सोनू निगम, अनिल शर्मा, जैकी श्रॉफ, जैकी भगनानी, राजपाल यादव, मनमोहन शेट्टी और राहुल मित्रा जैसी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।बैठक के बाद बोनी कपूर ने कहा मेरी फिल्म का डायलॉग है ना कि मैंने एक बार जो कमिटमेंट कर दी फिर मैं अपने आप की भी नहीं सुनता वैसे ही उन्होंने (योगी आदित्यनाथ) ठान लिया तो वो करके रहेंगे। वहीं मधुर भंडारकर ने कहा उन्होंने सब्सिडी की बात की जो कि अच्छा है।इससे नए फिल्म निर्माताओं को सहायता होगी जिससे वे नई तरह की फिल्म बना सकें।भंडारकर ने कहा उन्होंने सिंगल विंडो क्लीयरेंस, OTT, फिल्म को सब्सिडी देने की बात की जो एक बड़ी पहल है। हमने जो सुझाव दिए उन्होंने वे लिखे हैं गौरतलब है कि लखनऊ में 10-12 फरवरी तक होने वाले तीन दिवसीय ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ के दौरान उद्योगपतियों और उद्यमियों को उत्तरी राज्य की यात्रा के लिए आमंत्रित करने के लिए मुंबई में हैं। सीएम योगी ने इसे लेकर गुरुवार को एक रोड शो भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं