ब्रेकिंग न्यूज

सुखियों में कूरेभार CHC: स्टॉफ नर्स पर डिलेवरी के नाम पर 800 रुपये लेने का आरोप,


सुलतानपुर जिले में फिर सुखियों में कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र।स्टॉफ नर्स पर डिलेवरी के नाम पर 800 रुपये लेने का आरोप,दो हजार की किया था डिमांड ।सरकारी अस्पतालों में बड़े पैमाने पर लूट मची हुई है। स्वास्थय अधिकारी जानकर अनजान बने हुये हैं। अब यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार पर डिलेवरी के लिये आई महिला से स्टॉफ नर्स पर वसूली का आरोप लगा है। बता दें कि इसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर पर मरीजों को बाहर की दवा लिखने और अभद्रता का आरोप लग चुका है। शासन द्वारा इसकी जांच कराई जा रही है।

बता दें कि कूरेभार थानाक्षेत्र के सैदखानपुर निवासी विपिन ने बताया कि पत्नी संजू को प्रसव पीड़ा होने पर वो कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचा। आरोप है कि ANM मीना  ने पहले बाहर के मेडिकल स्टोर से 13 सौ रुपये की दवाएं मंगाया। डिलेवरी हो गई बच्चे को जन्म देने के बाद विपिन की पत्नी को डिस्चार्ज करते समय स्टॉफ नर्स ने कागज आदि के नाम पर दो हजार रुपये मांगे।विपिन ने बताया कि जब मैने आठ सौ रुपये दिये तो स्टॉफ नर्स मीना ने उसे फेक दिया। काफी नोक झोक के बाद अंत में आठ सौ रुपये लेकर ही वो मानी। अंदाजा लगाया जा सकता है जहां सरकार प्रसूताओं को जननी सुरक्षा योजना का लाभ देकर सरकारी अस्पतालों पर 1400 का लाभ दे रही है वही यहां काम करने वाले कर्मचारी सरकारी को बदनाम करने की साजिश रच रहे। इस पूरे मामले में सीएमओ डॉ. डीके त्रिपाठी ने कहा है कि मामले की जांच कराया जायेगा। जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं