ब्रेकिंग न्यूज

गोरखपुर-बस्ती मंडल में स्नातक सीट के लिए मतदान शुरू


लखनऊ गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी चुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है जो शाम चार बजे तक चलेगा। चुनाव में 17 जिलों के 321 बूथों पर दो लाख 50 हजार 856 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

रविवार की दोपहर एक बजे तक सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई थीं।

मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, कर्मचारियों को जारी किए गए सेवा पहचान पत्र, औद्योगिक घरानों की ओर से उनके कर्मचारियों को जारी पहचान पत्र, जनप्रतिनिधियों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, शिक्षण संस्थाओं की ओर से जारी पहचान पत्र, विश्वविद्यालय की ओर से जारी डिग्री, डिप्लोमा का मूल प्रमाणपत्र, सक्षम प्राधिकारी की ओर से जारी दिव्यांगता से संबंधित मूल प्रमाणपत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आइडी कार्ड।सुल्तानपुर जिले में स्नातक एमएलसी का चुनाव सुचारू रूप से चल रहा। गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड स्नातक एमएलसी के लिए हो रहा चुनाव। 16 मतदान केंद्रों के 20 बूथों पर हो रहा मतदान। 9927 पुरूष, 5128 महिलाओं सहित 15055 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता मतदान केंद्रों का कर रहे निरीक्षण।

कोई टिप्पणी नहीं