ब्रेकिंग न्यूज

नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगार नवयुवकों से धोखा-धड़ी कर वसूलते थे भारी धनराशि


लखनऊ IPS धवल जायसवाल समाज को अपराध मुक्त करने के अपने मुहिम में लगातार सफल हो रहे हैं। ये जिस जनपद में तैनात रहते हैं, वहां के अपराधियों की कमर तोड़ कर कानून का राज स्थापित करते हैं। सुल्तानपुर निवासी IPS धवल जायसवाल जो कि वर्तमान समय में कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक है। उनके नेतृत्व में कुशीनगर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है।देश के विभिन्न एयरपोर्ट में ग्राउण्ड स्टॉफ व स्टॉफ सर्विसेज में नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगार नवयुवको से धोखा-धड़ी व फर्जीवाड़ा कर उनसे धन वसूल करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे फिलिप कैजन प्राईवेट लिमिटेड ट्रेनिंग सेन्टर की आड़ में बेरोजगार नव युवको को एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रूपए वसूल कर लेते थे । यह गिरोह लैपटाप व प्रिंटर की सहायता से फोटो एडिटर व कोरल ड्रा साफ्टवेयर की मदद से स्पाईजेट एयरलाईंस, इण्डिगो एयरलाईन्स व एयर इण्डिया के ऑफर लेटर को हैक कर एडिट कर तथा उनको मैनुअली निकालकर फर्जी मोहरों का इस्तेमाल कर तथा एयरलाईन्स के अधिकारियो की फर्जी साईन कर बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति पत्र/ आफर लेटर दे देते थे। इस एवज में उनसे ढाई लाख से तीन लाख तक रुपया ऐंठ लेते थे। बाद में जब बेरोजगार नवयुवकों को पता लगता है कि ये कूटरचित दस्तावेज है तो वे जब इसकी तहकीकात करने इनके पास आते तो ये लोग उनको जान से मारने की धमकी से डराकर भगा देते थे तथा ट्रेनिंग सेण्टर की जगह को भी बदल देते थे। बेरोजगार नवयुवकों को नौकरी के नाम पर धोखा देने वाले इस अंतर्राज्यीय गिरोह के पर्दाफाश से आम जनता में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की सराहना हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं