घर के बाहर फंदे पर झूलता मिला युवक का शव
सुलतानपुर जिले में एक युवक का शव घर के बाहर पेड़ से लटकता हुआ मिला तो हड़कंप मच गया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम में भेजा है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के गोसाईगंज थानाक्षेत्र के बरूई गांव की है। गांव निवासी जेठू पुत्र नन्हे लाल निषाद का शव देर रात उसके घर के बाहर पेड़ से रस्सी से लटकता पाया गया। रात कब और किस समय युवक ने ये कदम उठाया किसी को कानो कान खबर नहीं हुई। सुबह परिजन उठे और जेठू को घर में नहीं देखा तो परिवार वाले घर से बाहर निकले। तब बाहर पेड़ पर लटकता हुआ उसका शव देखकर सभी दंग रह गए। परिजनों ने इसकी सूचना आनन-फानन में स्थानीय थाने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं