ब्रेकिंग न्यूज

परीक्षा से पहले जानें जरूरी निर्देश:-कॉपी के हर पेज पर लिखना होगा रोल नंबर

 


लखनऊ यूपी बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी 2023 से शुरू हो रही है। योगी सरकार ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल कसने की तैयारी भी की गई है।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद  के सचिव दिव्यकांत शुक्ला के मुताबिक हर परीक्षा हॉल में दो इन्विजिलेटर रहेंगे।वहीं जिन कक्षाओं में 40 से ज्यादा स्टूडेंट्स होंगे वहां 3 इन्विजिलेटर की ड्यूटी लगाई जाएगी।इन शिक्षकों की ड्यूटी वरीयता के आधार पर तय की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  की सरकार ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के संबंध में जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं उन्हें यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक किया जा सकता है। परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाने पर स्टूडेंट्स के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सकता है।स्टूडेंट्स को आंसर कॉपी के हर पन्ने पर अपना रोल नंबर लिखना होगा। साथ ही कॉपी का सीरियल नंबर दर्ज करना भी अनिवार्य है।परीक्षा के अंदर किसी स्टूडेंट की तबीयत खराब हो जाने पर कक्ष निरीक्षक तुरंत केंद्र व्यवस्थापक को सूचित करेंगे।फिर संबंधित परीक्षार्थी को इलाज के लिए पास के हॉस्पिटल ले जाया जाएगा।पुरुष कक्ष निरीक्षकों को किसी भी बालिका  की तलाशी न लेने के आदेश दिए गए हैं।ड्यूटी के समय कक्ष निरीक्षक अपने पास मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं रख सकेंगे। परीक्षा के बाद कॉपियों की रैंडम चेकिंग की जाएगी।इससे यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 को नकलविहीन आयोजित करवाने में मदद मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं