ब्रेकिंग न्यूज

शिक्षामित्रों का 20 फरवरी को लखनऊ में महासम्मेलन


लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ शिक्षामित्र 20 फरवरी को प्रदेश व्यापी आंदोलन करेंगे। शिक्षा मित्र 2017 में उच्चतम न्यायालय से समायोजन निरस्त होने के बाद से समायोजन बहाली व मानदेय वृद्धि जैसी प्रमुख समस्याओं को लेकर संघर्ष कर रहे है। शिक्षामित्रों का 20 फरवरी को लखनऊ में महासम्मेलन होगा। प्रदेश नेतृत्व से कार्यक्रम घोषित होने के बाद आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने तैयारियां तेज कर दी है।आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय मंत्री अवनीश सिंह ने कहा कि महासम्मेलन में पूरे प्रदेश से शिक्षामित्र बड़े पैमाने में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि अस्वस्थता के बावजूद प्रांतीय अध्यक्ष जितेंद्र शाही भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। दरअसल, मानदेय वृद्धि, शिक्षामित्र समायोजन बहाली, मूल विद्यालय वापसी आदि मुद्दों पर शिक्षामित्र समाधान की बाट जोह रहे है। लेकिन केंद्रीय मंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री का कार्यक्रम मिलने से शिक्षामित्रों की उम्मीदें एक बार फिर से जगी हैं। यह कार्यक्रम शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित करने में दिशा और दशा तय करेगा।जिलाध्यक्ष अयोध्या ने कहा कि यही वजह है कि अयोध्या जिले से करीब 18 सौ शिक्षामित्रों को लखनऊ ले जाने की तैयारी बड़े पैमाने पर शुरू की गई है। इसके अलावा पूरे प्रदेश से करीब 50,000 से अधिक शिक्षामित्र लखनऊ में महा आंदोलन शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं