ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व एसपी ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा माह 5 जनवरी से 4 फरवरी, 2023 तक) का शुभारम्भ विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में दीप प्रज्ज्वलन कर मॉ सरस्वती की वन्दना के गायन के साथ किया । सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) नन्द कुमार ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। एआरआई लक्ष्मीकान्त द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । तत्पश्चात राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के जागरूकता हेतु प्रचार वाहन को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी तथा सहायक सम्भागीय परिहवन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।

कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, अध्यक्ष लायन्स क्लब बलदेव सिंह, एआरटीओ नन्द कुमार सहित अन्य द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित अपने-अपने विचार रखे। सीएमओ डॉ0 डी.के. त्रिपाठी ने एक वर्ष में सड़क दुर्घटना व कोविड के दौरान होने वाली मौतों का तुलानात्मक जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा एक गम्भीर विषय है, जिसे हम सब को पालन करना चाहिये तथा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित समस्त मानको का अनुपालन करना चाहिये। अध्यक्ष लायन्स क्लब बलदेव सिंह द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को समस्त स्कूल/कालेजों में चलाया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि समस्त ट्राली निर्माता ट्रालियों पर रिफेलेक्टर अवश्य लगायें। सड़क पर निर्धारितगति का उल्लंघन करने वालों पर चालान अवश्य किया। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान से सम्बन्धित अपने व्यक्तिगत दुर्घटना के अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना की स्थिति बहुत कठिन होती है। इसमें सम्बन्धित परिवार व पुलिस प्रशासन को अनेक समस्याओं से गुजरना पड़ता है। इसलिए सभी से अनुरोध है कि यात्रा करते समय हेलमेट, शीटबेल्ट और सड़क सुरक्षा के मानको का पालन करें। सुरक्षा मानको का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान अवश्य किया जाय। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता से सम्बन्धित अपने सम्बोधन में कहा गया कि ज्यादातर दुर्घटनाएं स्टेट हाइवे व नेशनल हाइवे पर होती हैं। इसलिए यात्रा करते समय मोबाइल इत्यादि जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि यात्री परिवहन का ही यात्रा के लिये उपयोग करें। ट्रैक्टर, ट्राली व नाव इत्यादि पर यात्रा न करें। उन्होंने कहा कि किसी भी अनहोनी से बचने के लिये परिवहन विभाग के पंजीकृत वाहनों का ही यात्रा के लिये उपयोग करें।   कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित अभिभावकों/अधिकारियों व मीडिया बन्धुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया । उन्होंने सरस्वती वन्दना की मधुर प्रस्तुति करने वाली संगीत टीचर पायल मालवीय शेमफोर्ड स्कूल तथा कार्यक्रम का सफल संचालन करने वाले प्रधानाचार्य अजय कुमार तिवारी का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। जिलाधिकारी द्वारा एआरटीओ (प्रशासन) नन्द कुमार का वाहन फिटनेस में जनपद सुलतानपुर को प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने हेतु धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता के सम्बन्ध में सम्बोधित करते हुए ‘मारियो वीडियो गेम‘ की चर्चा की। उन्होंने कहा कि एक चालक को सड़क पर पलपल में विभिन्न स्थितियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए वाहन चलाते समय सुरक्षित होकर वाहन चलायें। अपनी सुरक्षा स्वयं करें, किसी अन्य पर निर्भर न रहें। उन्होंने सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत सेफ, स्मार्ट, ओवर स्मार्ट का कांन्सेप्ट दिया तथा कहा कि वाहन चलाते समय हमेशा सेफ स्थिति में ही वाहन चलायें तथा ओवर स्मार्ट वाहन चलाने से सदैव बचें। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी तथा राष्ट्रगान का गायन किया ।  तत्पश्चात राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के जागरूकता हेतु प्रचार वाहन को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी तथा सहायक सम्भागीय परिहवन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित मीडिया बन्धुओं के सवालों का जवाब दिया । उन्होंने कहा कि यात्रा करते समय सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित समस्त मानको का पालन अवश्य किया जाना चाहिये।   इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी हितेन्द्र शेखर, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0, यातायात प्रभारी अनूप कुमार सिंह, टीएसआई प्रथम परवेज आलम सहित समस्त परिवहन विभाग के स्टाफ व मीडिया बन्धु आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं