कोहरे की वजह से भीषण हादसा, ढाबे पर पलटा डंपर, 3 की मौत
लखनऊ रायबरेली जिले में घने कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हुआ। सड़क किनारे ढाबे पर चाय पी रहे लोगों को रौंदते हुए तेज रफ्तार डंपर पलट गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य की डंपर के नीचे दबे होने की आशंका है। हादसे में 6 लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामला गुरबख्शगंज थाना इलाके के बांदा-बहराइच मार्ग का है।
यहां खगिया खेड़ा गांव में चाय के ढाबे पर दर्जन भर से ज़्यादा ग्रामीण बुधवार तड़के चाय पी रहे थे। तभी बछरावां की तरफ से आ रहा एक डंपर कोहरे के चलते घुमावदार सड़क पर बने ढाबे को देख न सका और उसे रौंदता हुआ पलट गया। ट्रक की चपेट में आकर 3 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। हादसे की सूचना पर CO पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। आशंका जताई जा रही है कि डंपर के नीचे अन्य लोग दबे हो सकते हैं। डंपर के ड्राइवर ने बताया कि घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ। कोहरा होने की वजह से वह मोड़ को देख नहीं सका और गाड़ी ढाबे पर चढ़ गई। मृतकों में सभी लोग खगियाखेड़ा गांव के रहने वाले हैं। मृतकों में ललई (65) पुत्र बद्री, लल्लू (50) पुत्र सत्यनारायण, रविंद्र (35) पुत्र छेदीलाल शामिल हैं। इसके अलावा अशोक बाजपेई, रामप्रकाश, दीपेंद्र और संतोष गंभीर रूप से घायल हैं। इनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जदुआ टप्पा में भर्ती कराया गया, यहां से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। 2लोगों की हालत बहुत गंभीर बनी है।
कोई टिप्पणी नहीं