ब्रेकिंग न्यूज

सांसद के प्रयास से जिले को 30,000 अतिरिक्त PM आवास को मिली मंजूरी


सुलतानपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने सुल्तानपुर दौरे के दुसरे दिन आज सुबह स्वामी विवेकानंद की जयंती पर यंग इंडिया रन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।श्रीमती गांधी ने लंभुआ व प्रतापपुर कमैचा विकासखंड में जल शक्ति मिशन योजना में ऑपरेटर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर एवं राजगीर का प्रशिक्षण ले रहे लोगों को संबोधित कर उन्हें प्रमाण पत्र का वितरण किया।अब तक जिले के पांच विकासखंड के 35 सौ लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। सांसद मेनका संजय गांधी ने पयागीपुर में राकेश सिंह पालीवाल के आवास,पन्ना टिकरी में सूरज सिंह के आवास ,पाल्हनपुर में राहुल रोशन दुबे के आवास एवं शाहगढ़ में जगदंबा गोस्वामी प्रबंधक के विद्यालय में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया।

श्रीमती गांधी ने कहा मैं किसी का बुरा नहीं लोगों के लिए अच्छा करने की कोशिश करती हूं।उन्होंने कहा आगे इलेक्शन का साल है। मैंने 4 सालों में बहुत मेहनत की है।जब भी मैं आती हूं विकास का नया सौगात लेकर आती हूं।उन्होंने बताया कि लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर हनुमानगंज कस्बे में 100 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले ओवर ब्रिज को सरकार ने मंजूरी दे दी है।सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शी सोच के कारण जल शक्ति परियोजना के तहत हर घर नल योजना लागू हो गई है जिससे लोगों को गाँवो में टोटी द्वारा स्वच्छ और साफ जल मिलेगा।सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों से प्रेरित होकर युवा देश के विकास में सकारात्मक योगदान दें। श्रीमती गांधी ने बताया कि पात्रों को वितरित किए जा रहे हैं 11 हजार आवासों के अतिरिक्त उनके प्रयास से सुल्तानपुर जिले को 30,000 अतिरिक्त पीएम आवास को भी मंजूरी मिल गई है।उन्होंने कहा अप्रैल के बाद बचे हुए पात्रों को भी आवास की सुविधा मिलेगी।सांसदों व विधायकों को सड़क निर्माण के लिए 5 करोड़ व तीन करोड़ रुपए के विशेष पैकेज दिए जाने पर श्रीमती गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया है। स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए श्रीमती गांधी ने प्रबुद्ध जन सम्मेलनों में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह के लिए वोट भी मांगा।श्रीमती गांधी ने कमरपुर में मणिपुर विश्वविद्यालय के कुलपति आद्या पांडे की भाभी के स्वर्गवास होने,तेरये में अमित शुक्ला के पिताजी के स्वर्गवास होने पर, नगर पंचायत कोइरीपुर में भाजपा नेता अखिलेश अग्रहरि के आकस्मिक निधन एवं अवसानपुर में मंडल महामंत्री रजनीकांत तिवारी के माता के निधन पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।इसके पूर्व श्रीमती गांधी ने अपने शास्त्रीनगर स्थित आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण भी किया।आज विभिन्न कार्यक्रमों में सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,विजय त्रिपाठी, शशिकांत पाण्डेय, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,पीडी के के पाण्डेय,जल निगम अधिशासी अभियंता सुरेश सिंह परमार, ब्लॉक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, सुषमा जायसवाल, संदीप प्रताप सिंह,सुजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी,अनिल तिवारी,प्रवीण सिंह, संजय सरोज,संतोष दूबे,प्रभात पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं