ब्रेकिंग न्यूज

साइको किलर की दहशत,24 दिन में 3 महिलाओं का मर्डर

 


लखनऊ अयोध्या-बाराबंकी बॉर्डर का रामसनेही घाट थाना क्षेत्र। यहां के बुजुर्ग महिलाओं ने शाम ढलते ही घर से निकलना बंद कर दिया है। उनका एक-एक पल दहशत में गुजर रहा है। इस खौफ की वजह है एक सीरियल किलर। एक ऐसा किलर जो सिर्फ बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट करता है। उन्हें बेदर्दी से पीटता है। इसके बाद रेप करता है। फिर गला दबाकर मार डालता है।बीते दिसंबर महीने में किलर ने तीन महिलाओं की हत्या कर चुका है। एक महिला की रेप कर मारने की कोशिश भी कर चुका है। बाराबंकी, लखनऊ, अयोध्या और सुल्तानपुर पुलिस दिन-रात इस शातिर हत्यारे को तलाशने में लगी हुई है। पुलिस ने अपराधी की एक धुंधली फोटो के पोस्टर बनवा कर जगह-जगह चिपका दिए हैं। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम रख दिया है। पहली लाश अयोध्या जिले में मिली थी और दूसरी लाश बाराबंकी में। दोनों जिलों की पुलिस ने अपने-अपने लेवल पर जांच शुरू कर दी। इसके बाद 29 दिसंबर को राम सनेही घाट कोतवाली से 3 किमी दूर ठेठरहा गांव की शौच के लिए निकली महिला लापता हो गई। उसका शव 30 दिसंबर को खेत न्यूड मिला। यह महिला भी 61 साल की थी और हत्या का पैटर्न सेम था। इस लाश के मिलते ही पुलिस हैरान रह गई।​​​​​​महीने भर में 3 सनसनीखेज हत्याओं के बाद 2 जनवरी 2023 को बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने इंस्पेक्टर विनोद बाबू मिश्र को लाइन हाजिर कर दिया। साइको किलर को पकड़ने के लिए लखनऊ से स्पेशलिस्ट की टीम भेजी गई। पूरे ऑपरेशन की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर लालचंद्र सरोज को सौंपी गई। लालचंद ने चार्ज संभालते ही अयोध्या, सुल्तानपुर जिलों की पुलिस को एक्टिव किया और 35 से ज्यादा गांवों की सर्चिंग शुरू कर दी।किलर ने जिस दिन पहली महिला का मर्डर किया। उसी ही दिन यानी 5 दिसंबर को सुबह 8 बजे किलर ने दयाराम पुरवा गांव में एक महिला की हत्या और रेप का प्रयास किया था। लेकिन वो सफल नहीं हुआ। इसके बाद किलर 8 किलोमीटर दूर खुशेटी गांव में जाकर महिला की रेप के बाद हत्या कर दी। पुलिस को वीडियो देने वाले लड़के ने फोन कॉल पर बताया सुबह-सुबह गांव की 61 साल की एक दादी शौच के लिए बाग गई। मैं भी उसी इलाके में था। अचानक मुझे दादी के चिल्लाने की आवाज आई।दादी उस दरिंदे से कह रही थी कि बेटा मुझे छोड़ दे मेरे साथ ये मत कर में तेरी दादी की उम्र की हूं। इतना सुनते ही मैं उस आवाज की तरफ बढ़ा। पास जाने से पहले मैंने फोन का कैमरा चालू कर लिया और वहां जाकर आवाज लगाई। आवाज सुनते ही वो दरिंदा तेजी से भाग गया। कोहरे की वजह से मैं उसे ठीक से नहीं देख पाया कैमरे में भी उसका एक धुंधला सा वीडियो रिकॉर्ड हुआ।3 जिलों की पुलिस अपराधी को दिन-रात तलाशने में लगी हुई है। अयोध्या-बाराबंकी के हर शख्स की जुबान पर उसी किलर का जिक्र है। बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा हत्यारे की तलाश हर लेवल पर जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं