नौकरी पक्की होने पर CHC में स्वास्थ्यकर्मियों ने मनाया जश्न,CMO ने जांच का दिया आदेश
लखनऊ सीतापुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला स्वाथ्यकर्मियों के डांस करने का मामला सामने आया है। महिला स्वास्थ्यकर्मियों के डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।सीएमओ ने वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं। इस डांस पार्टी के पीछे संविदा स्वाथ्यकर्मियों के स्थायी होने पर जश्न मनाने की बात सामने आ रही है। डांस पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में इसकी चर्चा हो रही है।मामला तालगांव थाना इलाके का हैं। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी पर डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक स्टॉफ नर्स राधा ने इस पार्टी का आयोजन किया था।बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत कुछ स्वास्थ्यकर्मियों की संविदा से स्थायी नौकरी हो गई है। इसी खुशी में स्टॉफ ने जश्न की पार्टी रखी थी। फिल्मी गानों पर स्टॉफ नर्स राधा वार्ड में आई और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के साथ फिल्मी गानों पर ठुमके लगाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में इसका आयोजन किया गया था।इस डांस पार्टी के दौरान महिला स्वाथ्यकर्मियों के अलावा कुछ आशा कार्यकर्ता भी मौजूद थी। इसी दौरान किसी कर्मचारी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सीएमओ डॉ मधु गैरोला का कहना है कि डांस का वीडियो वायरल हुआ है। पूरे मामले की जांच डॉ उपेंद्र कुमार को सौंपी गई है। स्वास्थ्य केंद्र से जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं