चोर हुआ CCTV में कैद, दुकान में घुसकर मोबाइल किया चोरी
अन्नपूर्णा भोजनालय से भी गायब हुए है मोबाइल
इससे पहले शहर के बस अड्डे स्थित बहुचर्चित अन्नपूर्णा भोजनालय के मालिक का मोबाइल भी चोर ने गायब कर दिया ।आसपास के लोगों ने बताया कि यहां घटना आए दिन होती रहती है । लोगों का यह भी कहना है की डायल 112 रात में आकर खड़ी हो जाती है और नीली चमकती बत्ती के सहारे सुरक्षा की औपचारिकता निभाई जाती है ।बस अड्डे पर पैदल गस्त भी थम गई। यहां यात्रियों का भी कई बार सामान चोरी हो गया हैं।
रोजवेज से उपकरण हो रहे गायब
बस स्टेशन परिसर में ही पुलिस चौकी है।लेकिन वहां पर दरोगा जी की कुर्सी के बगल ही बने एक काउंटर से पंखे ,स्विच, बोर्ड ,फर्नीचर इत्यादि चोरी हो चुके हैं ।लेकिन चौकी इंचार्ज कुछ पल के लिए बस अड्डे पर आते हैं और शाम तकरीबन 5:00 बजे के आसपास अधिकारियों के गुजरने के बाद लाठी पटककर गायब हो जाते हैं।हालांकि घटना स्थल का दरोगा जी ने मौका मुआयना कर खुलासे के लिए आश्वाशन दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं