ब्रेकिंग न्यूज

माघ मेले में एंट्री के पहले होगी कोरोना जांच


लखनऊ प्रयागराज में एक तरफ माघ मेले की तैयारियां हो रही हैं तो दूसरी ओर कोविड से बचाव के लिए विशेष इंतजाम भी हो रहे हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संगम तीरे आयोजित होने वाले माघ मेले की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक भी की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोविड से बचाव के लिए अलर्ट रहें। मेले में कोरोना की जांच, सैंपलिंग और वैक्सीनेशन की व्यवस्था होनी चाहिए।माघ मेला क्षेत्र में भूमि आवंटन का काम पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करने को कहा। मेला क्षेत्र में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कुंभ-2025 का भी व्यापक प्रचार-प्रसार कराए जाने के लिए कहा है। मेला क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने के निर्देश दिए।उपमुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को शिविरों में जाकर साधु-महात्माओं और कल्पवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहा है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने फाफामऊ, श्रृंगवेरपुर में अंत्येष्टि स्थल की व्यवस्था यथाशीघ्र कराए जाने के लिए कहा है। उन्होंने रिंग रोड और सिक्सलेन पुल के काम में तेजी लाए जाने के लिए भी निर्देशित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं