डीएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित
सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी।बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा द्वारा उपस्थित समस्त सम्मानित अधिकारीगण को सरकार की प्राथमिकता परक योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी और साथ में यह अवगत कराया गया कि जनपद में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की प्रगति बढाने हेतु सभी अधिकारियों से यह सहयोग की अपील की गयी कि ज्यादा से ज्यादा पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जा सकें। इसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पात्र लाभार्थियों का आवेदन शीघ्रता से करायें जानें हेतु निर्देश दिये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद मे प्रत्येेक दिन जन्मी बालिका शिशु की सूची उपलब्ध करायें जानें हेतु निर्देशित किया । जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को यह निर्देशित किया कि अपने-अपने पोर्टल पर लम्बित आवेंदन पत्रों का तत्काल सत्यापन कराकर जिला प्रोबेशन अधिकारी के पोर्टल पर प्रेषित कराना सुनिश्चित करें, जिससे जनपद की प्रगति में अपेक्षित सुधार हो सकें।उक्त के अतिरिक्त मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के बारें में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि यह एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार सभी विभागों द्वारा किया जाना चाहियें, जिससे शासन की मंशानुसार अधिक से अधिक बच्चों को लाभ दिलाया जा सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, उपजिलाधिकारी सदर सी0पी0 पाठक, उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर संजीव कुमार, उपजिलाधिकारी कादीपुर शिव प्रसाद, डीसी मनरेगा अनवर शेख, जिला पंचायतराज अधिकारी आर0के0 भारती, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं