ब्रेकिंग न्यूज

कसाइयों ने 2 हफ्ते की बछिया से छीना माँ का साया


भेद खुलने पर कसाई ने दूसरी गाय वापस देने की रखी शर्त

बन्धुवकलां ने 15 दिन से नही दर्ज किया मुकदमा

सुल्तानपुर बन्धुवकलां थाना क्षेत्र में गोकशों की पौ बारह है।गोकशों के मजबूत काकस के चलते यहां तहरीर पड़ने के बावजूद गाय काटने वालों पर मुकदमा नही दर्ज हुआ है।मामला बीते हुए पखवारा बीत गया।पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर गोकशों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।बताते चलें कि मामला बन्धुवकलां के ग्राम हसनपुर(महाबीरन) का है।जहां के मंगल प्रसाद तिवारी के घर के सामने से बीते 20 नवम्बर को उनकी गाय खुल गयी।मामले में बन्धुवकलां थाने में तहरीर पड़ी लेकिन एसओ रविन्द्र सिंह ने विपक्षी की भांति व्यवहार किया और मुकदमा नही दर्ज किया।पीड़ित के कहे को सच माने तो शख्ती से पूछने पर  गावँ के अफरोज ने घटना की सच्चाई कुबूल की है।कहाँ की उसकी गाय के बदले दूसरी गाय मिल जाएगी।उसके साथ दो तीन अन्य लोगों ने मंगल प्रसाद की गाय खूंटे से खोल ले गए थे।पीड़ित का कहना है कि एफआईआर की भनक गोकशों को लगने पर उन्हें धमकी दी जा रही है।इधर पीड़ित ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि स्थानीय थाने से उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद नही है।उन्होंने बताया कि गायब हुई गाय का बच्चा दो हफ्ते का है जो दिन रात माँ से दूर होने पर तड़पता रहता है, बच्चे को बोतल से दूध पिलाकर उसे जिंदा रखा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं