ब्रेकिंग न्यूज

बीएचयू टॉपर हर्षिता का सरस्वती विद्या मंदिर ने किया सम्मान


सुलतानपुर जिले की बेटी हर्षिता मिश्रा के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातक वर्ग में टॉपर घोषित होने पर मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर परिवार ने स्वागत व सम्मान किया। विद्यालय की पूर्व छात्रा हर्षिता मिश्र के बीएचयू में स्नातक वर्ग में टॉपर होने सहित चार गोल्ड मेडल व एक सिल्वर मेडल के मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिवार ने सम्मनित किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ विनोद कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष श्रीनाथ भार्गव ने हर्षिता को पुष्पगुच्छ प्रदान कर मिठाई खिलाई और उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंधक श्री सिंह ने हर्षिता से उसकी तैयारियों के बारे में जानकारी ली और उसे आगे भी सफलता के टिप्स दिए।

आचार्य परिवार की ओर से प्रधानाचार्य सभाजीत वर्मा ने पुष्पगुच्छ प्रदान की सम्मान किया। सेवा भारती के संगठन मंत्री योगेश जी ने भी सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व आचार्य ओम प्रकाश सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, राकेश सिंह, राजेन्द्र दुबे, कमलेश तिवारी, रमाशंकर तिवारी, रविन्द्र तिवारी, लक्ष्मी नारायण शुक्ल, वेद प्रकाश , राज नारायण शर्मा, द्वारिका नाथ पांडेय, राज बहादुर शर्मा, गिरीश पांडेय, कौशलेंद्र तिवारी, राजेश सिंह,  सरिता त्रिपाठी, रंजना पांडेय, श्रद्धा सिंह, सुधा सिंह, दीक्षा पांडेय, रेणु शर्मा, शशि द्विवेदी, प्रांजलि पांडेय, शालिनी मिश्रा, जया मिश्रा, ज्योति, आस्था सिंह, प्रतिभा भारद्वाज, विनय श्रीवास्तव, सुरेश बरनवाल, नमिता मिश्रा आदि मौजूद रहे।  ज्ञात हो कि मेधावी हर्षिता मिश्रा ने विद्या मंदिर से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की। इसके बाद उसने केमिस्ट्री से पढ़ाई के लिए बी एच यू में प्रवेश लिया था। वर्ष 2022 में पूरे यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन में उसे पहला स्थान प्राप्त हुआ, जिसे वाराणसी में संपन्न दीक्षा समारोह में चार गोल्ड मेडल तथा एक सिल्वर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं