ब्रेकिंग न्यूज

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की ग्रामीणों ने करवाई शादी

 


लखनऊ रायबरेली में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पहले उसे पुलिस के हवाले किया और उसके बाद उसकी मंदिर में ही शादी भी करवा दी। ग्राम प्रधान ने दोनों पक्षों से बात करने के बाद परिजनों की सहमति होने पर दोनों की शादी भी करवा दी।पूरा मामला डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। जहां पर जगदीशपुर की रहने वाली रेशमा यादव से उसका प्रेमी कृष्ण मिलने गया था। कृष्ण रूपा मऊ का रहने वाला है। जो मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। दोनों में बातचीत हुई और प्रेमी, प्रेमिका के घर पहुंच गया।आसपास के लोगों को जब इसकी खबर हुई तो ग्रामीणों ने उसे मौके पर पहुंचकर पकड़ लिया है। युवती के परिजन व गांव के ग्रामीणों ने प्रेमी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। उसके बाद ग्राम प्रधान  ने दोनों पक्ष के परिजनों से बातचीत की। बातचीत के बाद दोनों पक्षों की सहमति के बाद दोनों को गलतेश्वर मंदिर में सात फेरे लेकर विवाह संपन्न करवाया गया।ग्राम प्रधान  ने बताया कि ग्रामसभा की इज्जत के लिए दोनों से बात की। पता चला कि दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। जिसके बाद यह कदम उठाया गया। मैंने दोनों पक्षों से बातचीत की तो पाया कि दोनों पक्ष सहमत थे। जिसके बाद दोनों की मंदिर में शादी करवा दी गई। सात फेरे दिला कर पूरे विधि विधान के साथ यह शादी करवाई गई।थाना प्रभारी ने बताया कि प्रेमी के पकड़े जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर जब बातचीत की गई तो पता चला कि दोनों पक्ष से ग्राम प्रधान ने बातचीत करने के बाद उनकी शादी करवा दी है।

कोई टिप्पणी नहीं