ब्रेकिंग न्यूज

आजादी आंदोलन में काकोरी एक्शन के बाद लोकप्रिय हुए क्रांतिकारी - प्रोफेसर एम पी सिंह


सुलतानपुर आजादी के इतिहास में असहयोग आंदोलन के बाद काकोरी एक्शन को एक महत्वपूर्ण घटना के तौर पर देखा जा सकता है । क्योंकि इसके बाद आम जनता अंग्रेजी राज से मुक्ति के लिए क्रांतिकारियों की तरफ और भी ज्यादा उम्मीद से देखने लगी थी ।यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य व समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एम.पी.सिंह ने कहीं। वह महाविद्यालय के संगोष्ठी कक्ष में संस्कृति मंत्रालय व राणा प्रताप पीजी कालेज के संयुक्त तत्वावधान में 'स्वतंत्रता आन्दोलन का मील पत्थर - काकोरी क्रांति योजना' विषय पर आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित कर रहे थे। विषय प्रवर्तन करते हुए प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन के बाद देश में क्रांति की ज्वाला और तेज हुई। इस घटना ने स्वतंत्रता आन्दोलन में एक नई हलचल पैदा की ।अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि काकोरी क्रांति ने पूरे देश में आजादी की वह ज्वाला फूंकीं थी जिसके परिणाम स्वरुप बाईस साल बाद अंग्रेजी हुकूमत भारत छोड़ने को मजबूर हो गई ।संगोष्ठी का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर आईक्यूएसी निदेशक इंद्रमणि कुमार सहित महाविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं