ब्रेकिंग न्यूज

दिवंगत वरिष्ठ टैक्स अधिवक्ता प्रमोद राजे को दी गई श्रद्धांजलि


सुल्तानपुर एसोसिएशन आफ टैक्सपेयर्स एंड प्रोफेशनल यूपी चैप्टर के प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट प्रमोद राजे एड के आकस्मिक निधन पर एओटीपी फोरम की एक ऑनलाइन श्रद्धांजलि बैठक का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि बैठक का संचालन आगरा से फोरम के राष्ट्रीय सचिव पराग सिंघल द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुल्तानपुर से फोरम के नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर डी पी गुप्ता एड पत्रकार ने श्रीमद्भगवद्गीता के पवित्र श्लोकों का पाठ कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़े पदाधिकारियों ने स्वर्गीय प्रमोद राजे एडवोकेट के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद कर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया।फोरम की ऑनलाइन बैठक में शामिल होकर सुल्तानपुर जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद नाजिम ने नम आंखों से अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि स्वर्गीय प्रमोद राजे जी एक बहुत ही सौम्य और मिलनसार व्यक्तित्व के स्वामी रहे। टैक्स संबंधी जब भी कोई तकनीकी समस्या आती थी, तो वे बहुत ही सौम्यता के साथ अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखते थे। जीएसटी संबंधित तकनीकी दिक्कतों को लेकर वे सदैव जागरूक रहते थे और समय-समय पर ज्ञापन के माध्यम से हमें अवगत कराते थे, जिसे हम लोगों द्वारा उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाता रहा है। स्व. प्रमोद राजे की अचानक मृत्यु की सूचना पाकर पूरा विभाग व टैक्स एडवोकेट समुदाय सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों के उनके जानने वाले स्तब्ध रह गये। एसोसिएशन ऑफ टैक्सपेयर्स एंड प्रोफेशनल की नेशनल फोरम की आनलाइन श्रद्धांजलि बैठक में अंजनी कुमार श्रीवास्तव लखनऊ, संदीप बंसल फिरोजाबाद, संदीप गुप्ता मेरठ, सुनील ध्यानी देहरादून, करुणेश शर्मा रुड़की, अमर कांत गुप्ता मुजफ्फरनगर, पवन गौतम गंगापुर सिटी,विनोद पाटनी जयपुर, अरुण श्रीवास्तव सुलतानपुर, रविन्द्र श्रीवास्तव, गोपाल कृष्ण वाराणसी, आशुतोष सिंघल हापुड़, अंकुर गंगाल अलीगढ़, के एम तिवारी नोएडा, अभिषेक सक्सेना मथुरा, कृष्ण मुरारी बर्मा मथुरा, दीपक गोयल बुलंदशहर, शिवांश सिंघल आगरा से जुड़ कर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं