ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर में शराब माफिया पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की,42 लाख 20 हजार की संपत्ति व गाड़ियां कुर्क


सुलतानपुर  जिले में शराब माफिया पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन अवैध शराब माफिया राम बहादुर सिंह की 42 लाख 20 हजार की संपत्ति व गाड़ियां कुर्क की हैं। प्रशासनिक कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार शिवगढ़ थानाक्षेत्र के भरखरे गांव का रहने वाला अवैध शराब माफिया राम बहादुर सिंह वर्षों से इस अवैध कारोबार में संलिप्त है।

आरोप है कि इस कारोबार के जरिये राम बहादुर सिंह ने स्कॉर्पियो, स्विफ्ट कार और टाटा लोडर गाड़ियों खरीदी। साथ ही साथ लाखों रुपये कीमत की प्रॉपर्टी भी बना ली थी। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने रामबहादुर पर कार्यवाही शुरू की। पूर्व में भी आरोपी की लाखों की सम्पत्ति कुर्क की गई थी।आज जिलाधिकारी के निर्देश पर इसकी तीनो गाड़ियों के साथ साथ लंभुआ थानाक्षेत्र सकवा और खानीपुर गांव की लाखों की प्रापर्टी भी कुर्क कर सीज कर दी गई है।

सकवा मीरानपुर गांव में गाटा संख्या 1059 0.025 में से 0.002865 हे0 भूमि, जिसकी कीमत 12 लाख रूपये, खानीपुर मीरानपुर आबादी 26.72 वर्ग मी में स्थित (मकान) कीमती 14 लाख रूपये, महिन्द्रा स्कार्पियो नं यूपी 32के जेड 6512 कीमती 10 लाख रूपये, मारूति स्विफ्ट नं वीडीआई यूपी 32 केए 7227 कीमती 5 लाख रूपये, बाइक यूपी44 बीए 9380 हीरो सुपर कीमती 70000 रूपये, यूपी 44 बीबी 6566 हीरो पैशन प्रो कीमत 50 हजार रूपये की सम्पूर्ण संपत्ति कुर्क की है।

कोई टिप्पणी नहीं