यूपी की बेटी किक बाक्सिंग एशियन नेशनल चैम्पियनशिप 2022 विदेशों में लेगी हिस्सा
सुलतानपुर जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक विनोद तिवारी की पुत्री प्रीति तिवारी अब विदशों में करेंगी देश और प्रदेश का नाम रोशन आगामी 10 दिसम्बर से 18 दिसम्बर 2022 तक होने जा रहे किक बाक्सिंग एशियन नेशनल चैम्पियनशिप बैकांग एवं थाईलैण्ड के धरती पर होना सुनिश्चित हुआ है ।
जिसमें एशिया महाद्वीप अन्तर्गत आने वाले सभी देश प्रतिभाग करेंगे उक्त बृहद स्तर पर होने जा रहे एशियन नेशनल चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद की करछना तहसील क्षेत्र निवासी प्रीति तिवारी को किक बाक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए यूपी किक बाक्सिंग फेडरेशन के प्रेसिडेंट संतोष के अग्रवाल ने पत्र किया जारी प्रीति के चयन से परिजनों एवं शुभ चिंतको में खुशी की लहर अवगत कराते चले प्रीति ने प्रदेश एवं देश स्तर पर जीत के कई खिताब अपने नाम किये है ।
कोई टिप्पणी नहीं